Saturday, July 11, 2015

कौन है कलाकार?

कौन है कलाकार?

अपने सपनो को जो करना चाहता है साकार
आसान राहों को छोड़ जो जीवन से करे साक्छात्कार
वो ही है कलाकार

ह्रदय की कंपन
और बहती भावनाओं  को जो दे आकार
कला से जो प्रेम करे बिना त्रुटि ,बिना विकार
वो ही है कलाकार

हर पल मुस्कुराये वो
दुःख भी गा कर सुनाये जो
परिस्थितियों से जिसने मानी नहीं हार
तालियों की गूंज से सजा मंच ही  जिसका संसार
वो ही है कलाकार





































पात्रो को जिवंत करता
कोरे मखमल में रंग भरता
नई सृष्टि की रचना करता
संगीत से जोड़े  टूटे तार
वो ही है कलाकार

कौन है कलाकार ?

एक कलाकार वो भी है
जिसने इस जग को बुना
हाड मांस को जीवन देकर
अपना माध्यम हमें चुना
हम उसी की  कला का हिस्सा हैं,
और वो है हमारा कलाकार

लेखक-सिद्धार्थ श्रीवास्तव (सिद्धू)
चित्र- सूरजो ( प्रोफेशनल संगीत कलाकार एंड परफ़ॉर्मर )


No comments:

Post a Comment

मेरी कहानी

 एक शक्ति है अजीब सी ,  एक प्रकाश है गजब का ,  एक पुंज है अनंत सा,  ना शुरू, ना ही अंत सा,  हर समय, हर पल ,  एक नशा,  एक राह है अधूरी सी,  ल...