Sunday, June 30, 2019

फासले



फासले है बताते,
जीवन की सच्चाई को,
फासले है बताते हैं,
एक हसीं सी तन्हाई को,

ये दिलाते हैं याद,
की सब कुछ नहीं है मुमकिन,
सोंच और पहुंच के बीच,
कई पहेलियाँ है शामिल,

फसलों में छुपी होती हैं,
कभी उन्हें बढ़ाने की ख्वाहिश,
और कभी ये लातें हैं ,
ना मिल पाने की रंजिश ,

गुलिस्तां होते हुए ख्वाबों को,
फासले ही हवा देते है,
लुटती हुई क्यारियों को,
और लूट जाने की सजा देते हैं,

बड़े कम्बख्त हैं ज़ालिम ,
और बड़े नादान भी ,
साहब क्या बताएं,
गुलज़ार भी हैं और सुनसान भी,

पर फासले तो फासले हैं,
ना देंगे आराम, न देंगे फुर्सत,
फितरत में ही है इनकी,
ना मिट पाने की हसरत ,

डूबते हुए को तिनके का सहारा  ,
और कभी थके हुए को आराम नहीं,
पुरखे कह गए ठीक हमारे,
भागते हुए भूत की लंगोटी ही सही.

-सिद्धार्थ

Sunday, June 23, 2019

Prisoners of Time




Its been always there,
It always will be,
We know there's a lock, 
But there ain't a key
in your minds, in your hearts,
Sometimes, you think its a creaky cart
But the way it runs, And the way it flies
Only chasing will be on your part,
You care too much,
For the moments bygone,
And less you heed
For the dancing cyclone
Pitter-patter of the rains,
You give a deaf response,
Chitter -chatter of of the trivial,
Has lesser pros, but greater cons,
You are on your mercy,
To you dismay, on your own accord,
Make it a fairy tale,
Or store elegies for your generation's record
Creators of perception,
You silly men, you dwellers of cloud nine,
Hell's bells you ring,
Or strike a heavenly chime,
All in all,
You are prisoners of time,
All in all,
You write your own rhymes
-Siddharth

मेरी कहानी

 एक शक्ति है अजीब सी ,  एक प्रकाश है गजब का ,  एक पुंज है अनंत सा,  ना शुरू, ना ही अंत सा,  हर समय, हर पल ,  एक नशा,  एक राह है अधूरी सी,  ल...